शामली की कैराना लोक सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को हराने के बाद सपा सांसद इकरा हसन के समर्थन में उसके समर्थकों ने जनपद के सिटी में जुलूस निकाला था। जिसकी वीडियो और फोटोग्राफी के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इसमें सैकड़ों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद जहां हर तरफ धारा 144 लागू थी। वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के निर्णय आने के बाद विजय जुलूस पर पूणतया चुनाव आयोग ने पाबंदी लगाई हुई थी। लेकिन जनपद की कैराना लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी के जीतने की खुशी में सपा समर्थक व इकरा हसन के समर्थकों ने जुलूस निकाला और रोड को पूर्णतया बाधित कर दिया।
जहां सपा समर्थकों का अपने सांसद की खुशी में जुलूस निकाला गया। वहीं इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत का सामना भी करना पड़ा। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद धारा 144 होने के चलते चुनाव आचार संहिता के नियम कानून की धज्जियां उड़ने के मामले में करीब 110 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने 4 जून की घटना पर जहां 7/8 जून की रात को मुकदमा दर्ज किया।लेकिन अब तक सैकड़ो लोगों में से किसी की पहचान नहीं कर पाई है।