नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर बागर पंचायत से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि हसनपुर बागर से काउंटर केस दर्ज किया गया है।छानबीन के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।सावित्री देवी पति प्रदीप शर्मा ग्राम हसनपुर बागर वार्ड नंबर 8 निवासी ने बाकी रुपया मांगने के दौरान अजय चौधरी पिता मदन चौधरी,भार्गव चौधरी पिता अजय चौधरी,उषा देवी पति अजय चौधरी, एसपी चौधरी उर्फ सुरेंद्र चौधरी पिता केदार चौधरी पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया।इन्होंने आरोपी पर 2 लाख का चेक बाउंस होने का भी आरोप लगाया।वही भार्गव कुमार पिता अजय चौधरी ग्राम हसनपुर बागर निवासी ने अपने ग्रामीण चंदन शर्मा पिता प्रदीप शर्मा,प्रदीप शर्मा पिता ढीढर शर्मा और विमल शर्मा ग्राम उलाव थाना बेगूसराय निवासी पर हथियार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। उन्होंने दुकान के तिजोरी से ₹9 हजार निकाल लेने का भी आरोप लगाया।मामला दर्ज होते ही अति शीघ्र कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
