एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा पर मुकदमा हुआ दर्ज! पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए…..

एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में नशे में धुत्त होकर महिला यात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी की पहचान उजागर कर दी गई है. इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान मुंबई के रहने वाले शंकर मिश्रा के तौर पर की गई है. मिश्रा के खिलाफ एयर इंडिया की शिकायत के बाद बुधवार को मामला दर्ज किया गया.

यह घटना 26 नवंबर की है लेकिन एयर इंडिया ने 28 दिसंबर को पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. एयर इंडिया ने गुरुवार को डीजीसीए को भी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें एयरलाइन ने यह सफाई दी है कि आखिर क्यों घटना के एक महीने से ज्यादा बीतने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं की गई.

कौन है शंकर मिश्रा?
मुंबई का रहने वाला शंकर मिश्रा Wells Fargo कंपनी का वाइस प्रेसिडेंट है. यह कंपनी अमेरिका की एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई है. दिल्ली पुलिस ने मिश्रा पर यौन उत्पीड़न और अश्लीलता की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

एयर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिनों का बैन लगा दिया था. एयर इंडिया ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है. हालांकि, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मिश्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई भाग गया. इस बीच दिल्ली पुलिस ने उसे धर दबोचने के लिए टीमों का गठन किया है.

Share
Now