Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

गंगनहर पटरी से वन विभाग के पेड़ चोरी के मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज!

अज़ीज़ अहमद
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर

कस्बा पुरकाजी के धमात गंगनहर पटरी पर 13 जून की रात को चोरी से नौ पेड़ काट लिए गए थे। जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के सुमित कुमार की तहरीर पर ताहिर पुत्र तैयब निवासी भैसाहरेडी दूसरा फरमान पुत्र रियाज निवासी बसेड़ा सहित दो अज्ञात के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुखबिर की सूचना के अनुसार कटे हुए पेड़ सहारनपुर की लकड़ी की आड़त में होने की सूचना दी गई है! थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच के आदेश दे दिए है!

Share
Now