लखनऊ। कृष्णानगर इलाके में निजी स्कूल की प्रधानाध्यापक के खाली प्लॉट पर वकीलों ने कब्जे की नीयत से बाउंड्रीवाल तोड़ दी। प्रधानाध्यापक की शिकायत पर पहुंची पुलिस से भी दबंगों ने धक्का-मुक्की कर अभद्रता की। पुलिस की सख्ती पर आरोपी भाग निकले। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
निजी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत सुमन ने बताया कि पंडित खेड़ा में उनका 4 हजार स्क्वायर फीट का प्लॉट है, चारों ओर से बाउंड्री बनी है। शनिवार सुबह दर्जनों वकीलों ने पहुंचकर जमीन पर कब्जे की नीयत से बाउंड्रीवाल तोड़नी शुरू कर दी। विरोध पर आरोपियों ने अभद्रता और मारपीट की। सूचना पर मौके पर पुलिस के पहुंचने पर भी वो शांत नहीं हुए। पुलिस के साथ भी हाथापाई पर उतारू हो गए। मामला बढ़ता देखकर पुलिस ने सख्ती तो तब आरोपी भागे। इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक राय का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर कर करीब तीन दर्जन वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।