
टूटी सड़के ओर गंदा पानी कैराना देहात आर्यपुरी के 5 वर्षों में प्रधान द्वारा किये गए विकास कार्यो की खोल रहा ह पोल..
कैराना। प्रधान की अनदेखी से कैराना देहात आर्यपुरी में पांच वर्ष से सड़क और नाली का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे घरों का पानी सड़कों पर आ गया है। जिससे दलदल हो गया है। ग्रामीणों ने प्रधान की इस कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया।
मामला कैराना देहात आर्यपुरी में पांच साल से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने प्रधान पर पक्षपात का आरोप लगाया। गांव में नालियां न होने से सड़कों पर जलभराव है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारी नियमित सफाई को नहीं आते हैं। जिससे गांव में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। ग्रामीणों में संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है।
सड़कें टूटी होने से लोगों को आवागमन में भी परेशानी आ रही है। जिला प्रशासन से गांव में नाली एवं सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है।
गांव-गांव पहुंच रही है मीडिया ने ग्रामीणों से रूबरू होकर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर पिछले 5 साल में उनके गांव में कितने हालात सुधरे. ये भी समझा जा रहा है कि बुनियादी तौर पर क्या बदलाव आया। नाली, खड़ंजा और गंदगी से गांव को कितनी निजात मिली। सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर गांव में कितना परिवर्तन आया। यानी गांवों की सूरत कितनी बदली।