केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक से टकराई, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 3 की हालत…..

इस दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चे, एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि सकॉर्पियो में सवार 6 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों में भी 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है.

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में मंगलवार सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ. यहां सकॉर्पियो में सवार होकर केदारनाथ के दर्शन के लिए निकले एक ही परिवार के 11 लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चे, एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि स्कॉर्पियो में सवार 6 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों में भी 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है.

यह हादसा बुलंदशहर थाना गुलावठी कोतवाली में NH 235 पर खुशहालपुर गांव के पास हुआ है, जहां ये स्कॉर्पियो कार हाइवे के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. हालांकि इस दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद डीएम और एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे और उनकी ओर से राहत व बचाव कार्य करके सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Share
Now