फोन पर मांगी रंगदारी व जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज……

फोन पर रंगदारी मांगने और रिसॉर्ट में घुसकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में राजपुर थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मसूरी रोड स्थित शहंशाही रिसॉर्ट के संचालक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने तहरीर दी, जिसमें उन्होंने कहा कि 27 मार्च को वह रोज की तरह अपने रिसॉर्ट में थे। दोपहर को अंगध्वज संतोषी नाम का व्यक्ति कुछ युवकों को साथ लेकर पहुंचा और गालियां देने लगा। उनके पास हथियार भी थे। इस कारण वह सामने नहीं आए। जब वह चले गए तो 100 नंबर पर मामले की सूचना दी। 

इससे पहले 12 मार्च को भी अंगध्वज ने फोन पर रंगदारी व जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी ऑडियो रिकार्डिंग भी पुलिस को दी गई है। एसओ राजपुर राकेश शाह ने बताया कि अंगध्वज संतोषी और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीडि़त की ओर से दी गई ऑडियो रिकार्डिंग का भी परीक्षण करवाया जा रहा है।

दुकान में घुसे चोर, नकदी और सामान चुराया

लक्खीबाग पुलिस चौकी से चंद कदम दूर सहारनपुर चौक पर स्थित दुकान में छत से घुसे चोरों ने नकदी और सामान चोरी कर लिया। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। न्यू पार्क रोड निवासी पुनीत बंसल ने बताया कि उनका सहारनपुर चौक स्थित कैनरा बैंक के सामने जनरल स्टोर है। 30 मार्च की रात को वह दुकान बंद करके घर चले गए। 31 मार्च की सुबह पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ है। ऊपर छत की टीन काटी हुई थी, जहां से चोर अंदर घुसे और सामान चोरी कर ले गए। दुकान से 60 हजार रुपये का सामान व 25 हजार रुपये कैश चोरी हुआ है। वहीं एसएसआइ लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि चोर की तलाश में सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है। 

प्रिंस चौक पर साढ़े पांच बजे तक तैनात रहती है पुलिस

शहर के बीचों बीच हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस भी सकते में है, क्योंकि प्रिंस चौक पर पिकेट रहती है, जहां पर पुलिस रात 11 से सुबह साढ़े पांच बजे तक हर आने जाने वाली की चेकिंग करती है। वहीं सहारनपुर चौक में भी पुलिस तैनात रहती है। इसके बावजूद चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चोरी की घटना को अंजाम देकर चले गए। 

Share
Now