कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत!

पुरकाजी।कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का लक्सर रोड पर इरशाद नेता के नेतृत्व मे व्यापारियों ने फूलमालाओ से स्वागत किया,इस दौरान मोहम्मद इरशाद समाजवादी पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल मे शामिल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा नेता मोहम्मद इरशाद ने राष्ट्रीय लोकदल और भाजपा गठबंधन के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का लक्सर रोड स्थित अपने प्रतिष्ठान पर जोरदार स्वागत किया,ढ़ोल नगाड़ो और पुष्प वर्षा कर जिम्मेदार लोगो ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया, इस दौरान इरशाद नेता ने पत्रकारों को बताया की पुरकाजी से लक्सर जाने वाले नव निर्मित हाइवे पर ठेकेदार द्वारा दुकानों के बाहर लोहे की रेलिंग लगवा रहे थे और सड़क के बीच मे डिवाइड़र होने के कारण व्यापारियो के काम पर काफ़ी फर्क पड़ता, मेरे साथ व्यापारियो का एक प्रतिनिधि मंडल कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार से मिला था और मंत्री जी ने तुरंत जिलाधिकारी को फोन कर लगने वाली रेलिंग का काम रुकवा दिया था, मोहम्मद इरशाद ने बताया की मंत्री अनिल कुमार ने सड़क चोड़ीकरण के दौरान व्यापारियों की टूटी दुकान मकान के मुआवजा के लिए लड़ाई लड़ी थी।मंत्री अनिल कुमार की कार्यप्रणाली से खुश होकर काफ़ी व्यापारियो ने इनका स्वागत किया हैं उधर मंत्री अनिल कुमार पुरकाजी मे तहसील के लिए प्रयासरत हैं जिस कारण लोगो मे खुशी का माहौल बना हुआ हैं।
इस दौरान बशारत खान,मोहम्मद राशिद, गुड्डू प्रधान,शहजाद तुर्क, मोहम्मद सुलेमान,मुर्तज़ा हैदर,फरदिन जोयाज़ा, रब्बान मलिक, निर्देश कटारिया,साजिद कुरैशी,आजम खान, सलमान मलिक, अब्दुल सलाम,दिलशाद, जाकिर,नदीम, खालिद,इमरान खान,खुर्शीद, अब्दुल्ला,इरफ़ान, अनवार, सहजाद आदि मौजूद रहे।

अज़ीज़ अहमद
पुरकाजी

Share
Now