शोकाकुल परिवार से मिले केबिनेट मंत्री अनिल कुमार विधायक!

अज़ीज़ अहमद
पुरकाजी

बृहस्पतिवार को केबिनेट मंत्री अनिल कुमार विधायक रालोद नेता इरशाद के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर परिवार से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट किया। दरअसल एक सप्ताह पूर्व इरशाद के चाचा इरफान (मरहूम)की आकस्मिक मौत हो गई थी! मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि मौत के सामने किसी की भी नहीं चलती है। ईश्वर चाचा इरफान (मरहूम) की आत्मा को शांति प्रदान करे! इस दौरान रालोद नेता इरशाद ने कस्बे की कुछ समस्याओं से अवगत कराया जिस पर मंत्री अनिल कुमार ने जल्दी ही निस्तारण कराने का आश्वाशन दिया! इस मौके पर अफजाल प्रधान,गुड्डू प्रधान,अनवार,सादा,सलमान,गुल्लू,शाहिद,खालिद,कामिल,अबरार,जावेद अली,फरदीन,शहजाद, रब्बान मलिक,अजीम,आदि लोग मौजूद रहे!

Share
Now