उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले 21 IPS को…

उत्तराखंड में पदोन्नति के बाद प्रदेश के 18 पुलिस अधिकारियों के सोमवार को तबादले कर दिए गए, जबकि कई के विभाग कम किए गए। वहीं, तीन पीसीएस अफसरों को शासन ने प्रमोशन करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है।

शासन ने हाल ही में 18 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन किए थे। सोमवार को इनके विभागों में फेरबदल किए गए। आईपीएस एपी अंशुमन को एडीजी अभिसूचना एवं सुरक्षा, विम्मी सचदेवा रमन को आईजी कार्मिक, केवल खुराना को आईजी प्रशिक्षण, विमला गुंज्याल को आईजी पीए एंड एम, रिधिम अग्रवाल को आईजी एसडीआरएफ, नीरू गर्ग को आईजी फायर सर्विस, कृष्ण कुमार वीके को आईजी टेलीकॉम, मुख्तार मोहसिन को आईजी, निदेशक यातायात, निलेश आनंद भरणे को आईजी कुमाऊं, करन सिंह नगन्याल को आईजी गढ़वाल, नारायण सिंह नपलच्याल को आईजी सीआईडी, राजीव स्वरूप को डीआईजी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई।

Share
Now