Budget 2021: जानिए कौन सी चीज हुई सस्ती- और किन चीजों में आया उछाल….

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है, अब इसे 2.5 फीसदी तक किया गया है।
  • हालांकि, कॉपर और स्टील में ड्यूटी को घटाया गया है।
  • वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सोना-चांदी से भी कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है।

नई दिल्लीः  बजट में सबसे ज्यादा नजर जिस पर होती है वह बाजार और उसमें क्या महंगा और सस्ता हो रहा है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ाए हैं, तो साथ ही कई वस्तुओं को सस्ता भी किया है. इस Budget में मोबाइल पार्ट्स में छूट घटाई गई है. इसका नतीजा हुआ है कि मोबाइल फोन महंगा हुआ है. चार्जर भी महंगे हो गए हैं. नायलान के कपड़े सस्ते हो गए हैं. रत्न महंगे होंगे. पॉलिस्टर के कपड़े सस्ते होंगे. जानिए महंगे-सस्ते सामान की पूरी डिटेल

ये हो गए महंगे

मोबाइल फोन महंगे होंगे
मोबाइल के चार्जर महंगे होंगे
मोबाइल पार्ट्स पर छूट घटी
रत्न महंगे होंगे
जूते महंगे होंगे

ये हुए सस्ते

नायलन के कपड़े सस्ते होंगे
स्टील के बर्तन सस्ते होंगे
पेंट सस्ता होगा
ड्राई क्लीनिंग सस्ता होगा
पॉलिस्टर के कपड़े सस्ते

टैक्स को लेकर हुए हैं कई बदलाव
भारत में सबसे कम कॉरपोरेट टैक्स
पेंशनधारी बुजुर्गों को ITR नहीं भरना होगा
छोटे करदाताओं का टैक्स कम होगा
सीनियर सिटिजन को इनकम टैक्स में छूट
टैक्स चोरी के पुराने केस खुलेंगे
75 साल के बुजुर्गो को ITR नहीं भरना होगा
पेंशन से होने वाली आय पर टैक्स नहीं
होम लोन पर सरकार की छूट 2022 तक रहेगी
अभी तक सबसे ज्यादा ITR कलेक्शन
स्टार्टअप पर 31 मार्च 20222 तक कोई टैक्स नहीं

Share
Now