वेहशी अरविंद ने 5 साल के मासूम को सड़क पर पटक पटक कर मार डाला! हवा में…..

उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे भगवत में रविवार की सुबह सामने से सड़क पर जा रहे पांच साल के मासूम बालक को सनकी युवक ने पटक-पटक मार डाला। वहशीपन की हदों को पार करने के बाद आरोपी भाग निकला

उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे भगवत में रविवार की सुबह सामने से सड़क पर जा रहे पांच साल के मासूम बालक को सनकी युवक ने पटक-पटक मार डाला। वहशीपन की हदों को पार करने के बाद आरोपी भाग निकला। इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी व्याप्त है। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के मासूम बच्चे को मृत घोषित करते ही माता व पिता बेसुध होकर एक कोने में बैठ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम क लिए भेज दिया।

उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे चौहान पूरे भगवत गांव निवासी कमलचंद्र सिंह चौहान रविवार की सुबह खेत में गया था। घर पर उसकी पत्नी बेटा प्रिंस व प्रियांशू (5) के अलावा बेटियां प्रिया व गुड्डा थीं। करमचंद्र के अनुसार करीब 11 बजे उसका बेटा सड़क से जा रहा था। पड़ोस का रहने वाला अरविंद अपने परिजनों से विवाद के बाद सड़क किनारे खड़ा था। अचानक उसने मासूम प्रियांशू को दबोच लिया। उसके दोनों पैर पकड़कर हवा में उछालते हुए सड़क पर पटकने लगा।

करीब सात बार उसे सड़क पर पटका। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो प्रियांशू को छोड़कर भाग निकला। उसकी नाक से खून बह रहा था और सिर में पटकने से सिर में गंभीर चोट लगी थी। मौके पर परिजन भी पहुंच गए। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर उपचार के लिए सीएचसी सांगीपुर पहुंचे। डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज भेज दिया। यहां पहुंचने पर डाक्टर उसका इलाज करने की तैयारी कर रहे थे मगर तब तक उसकी सांसें थम गईं।

बेटे के मौत की खबर मिलते ही मां उर्मिला व करमचंद्र को गहरा सदमा लगा। दोनों के मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे। इधर घटना की जानकारी के बाद उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई। सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Share
Now