‘UPTET पेपर आउट घोटाले का मास्टरमाइंड भाजपा विधायक का भाई’, प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर…..

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी में यूपीटेट परीक्षा लीक (UPTET paper leak) को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट जारी कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने ट्वीट के साथ लिखा, खबरों के अनुसार  UP-TET पेपर आउट घोटाले का मास्टरमाइंड भाजपा विधायक का भाई है. योगी आदित्यनाथजी सख्ती और पारदर्शिता की आपकी सभी बातें खोखली हैं. कांग्रेस, सपा और अन्य दलों के नेता यूपीटेट भर्ती परीक्षा लीक को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं. 

प्रियंका ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि 27 नवंबर को यूपीटेट की परीक्षा हुआ. 22 लाख युवाओं ने मेहनत की, जिस पर पानी फिर गया. दो सालों के लिए काम किया. क्या हुआ पेपर आउट हो गया. परीक्षा रद्द हो गई. भर्ती फिर से लटक गई. ऐसी तमाम भर्तियां हैं, जो 6-6 सालों से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं. जिन्होंने कई परीक्षाएं दे दी हैं, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिला है.’ 

Share
Now