ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे भारत, बोले दामाद के रूप भारत आना बेहद खास…

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत के दामाद के रूप में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होना वाकई खास है।

बता दें, सुनक ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है। 

गौरतलब है, भारत इस साल जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। ऐसे में नौ और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित कई देशों के नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा होगा।

इस सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए 43 वर्षीय ब्रिटिश भारतीय नेता सुनक अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। 

 मुझे उम्मीद है कि यह प्यार से कहा गया होगा। उन्होंने कहा कि मैं वापस भारत आने के लिए उत्साहित हूं। अक्षता का भी मेरे साथ होना अच्छा है।

बता दें, शिखर वार्ता के दौरान ब्रिटेन के एजेंडे में रूस-यूक्रेन युद्ध को एक प्रमुख विषय के रूप में चिह्नित किया गया है।

उन्होंने जी-20 कार्यक्रम में  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शामिल नहीं होने पर कहा कि वह एक बार फिर अपना चेहरा छिपा रहे हैं।

वह खुद को सबसे अलग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहीं जी-20 के बाकी सदस्य पुतिन के खिलाफ होने के लिए एकजुट होंगे।

Share
Now