बरार स्क्वायर श्मशान घाट में हुआ ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखागिनी…

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्‍नूर में खराब मौसम की ही वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले CDS बिपिन रावत समेत सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जाएगी। इन सभी का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया, जिसके बाद यहां सुबह 11 से 12.30 बजे तक आम नागरिक रावत दंपति को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे, फिर दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।

वहीं इसके साथ ही दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को अंतिम विदाई दी गई। जिसके बाद बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, इससे पहले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की पत्नी और बेटी ने उन्हें बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी।

Share
Now