Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

हादसों का रविवार : अब इंद्राणी नदी का पुल टूटा लगभग 20 से 25 पर्यटक बहे कई मौत……

पुणे:
आज दोपहर पुणे के कुंदमाळा गांव के पास इंद्रायणी नदी पर बने एक पुराने पुल का हिस्सा अचानक टूट गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में लगभग 10–15 लोग फंसे होने की आशंका जताई गई है, जबकि कुछ 20–25 पर्यटक बहने की संभावना व्यक्त की जा रही है
घटना की जानकारी पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने दी है, जिन्होंने बताया कि पुल टूटते ही मौके पर रेस्क्यू एवं बचाव कार्य जोर-शोर से चल रहे हैं
______________
रेस्क्यू अभियान की वर्तमान स्थिति:
• SDRF, NDRF, स्थानीय दमकल और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और नदी में ऑपरेशन चला रही हैं।
• अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुछ तैरते हुए लोगों को बचाया गया है, लेकिन कई लापता हैं; खोज जारी

मुख्य जोखिम और लापरवाही:
• पुल की स्थिति काफी जर्जर थी।
• भारी बारिश और तेज बहाव के कारण पुल धीरे-धीरे कमजोर हुआ और अंततः ढह गया।
• इस हादसे ने स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं ______________
स्थानीय प्रतिक्रिया:
घर-परिवारों में अफरा-तफरी का माहौल है। किसी की तलाश जारी है और प्रशासन ने सभी उपलब्ध संसाधन लगाए हैं।
______________
विशेष संवाददाता अभिजीत शर्मा

Share
Now