अजीब हरकतें करते कैमरे में कैद हुई दुल्हन, 20 लाख से ज्यादा ..

नई दिल्ली: कुछ दुल्हनें अपनी शादी के हर पल को गजब एंजॉय करती हैं. वहीं कुछ नटखट दुल्हनें शादी वाले दिन भी शैतानी वाले मूड में नजर आती हैं. इंस्टाग्राम रील्स पर एक दुल्हन का वीडियो (Bride Video) वायरल हुआ है !

दुल्हन और उसके साथी वाकई बहुत अजीब हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है. !

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शादी के अजब-गजब वीडियो खूब वायरल होते हैं. इस वीडियो (Wedding Video) में माइक हाथ में लिए एक दुल्हन नजर आ रही है. !

लेकिन यह वीडियो काफी हैरानी भरा है. दरअसल, इस वीडियो में हर शख्स कुछ न कुछ कर रहा है और वो भी रिपीट मोड पर.!

इस वीडियो में दुल्हन माइक पकड़कर हिल रही है. वहीं उसके सभी भाई-बहन भी कुछ न कुछ करते हुए दिख रहे हैं. कोई कैमरा पकड़कर हिल रहा है,!

कोई किसी की चोटी, कोई हाथ में केतली पकड़े हुए है तो कोई किसी दूसरे एक्शन में बिजी है, इस ब्राइड स्क्वॉड (Bride Squad) को देखकर लग रहा है कि जैसे सभी को करंट लग गया हो.!

Share
Now