लक्ष्मी नाथ होंगे बखरी व्यवहार न्यायालय के नए एसीजेएम..

बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
बखरी व्यवहार न्यायालय के नए एसीजेएम सह सबजज लक्ष्मी नाथ होंगे।श्री नाथ वर्ष 2018 बैंच के न्यायिक अधिकारी हैं, तथा बलिया अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट के पद पर आसीन थे। विभागीय पदोन्नति के बाद एसीजेएम बनायें गये है।
एसीजेएम के नाम की घोषणा होने से बखरी अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं में हर्ष देखा जा रहा है।

अधिवक्ता संघ के महासचिव राजकुमार,मधुसूदन महतो,सुरेंद्र केशरी,प्रमोद कुमार,गौरव कुमार,रामशरण राय, नवल किशोर राय, राम ज्वालेश्वर प्रसाद सिंह,कपिल देव साह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके योगदान लेने से बचें हुए लंबित कार्यों में तेजी आएगी। बताते चलें कि बखरी एसीजेएम रवीन्द्र कुमार का विभागीय पदोन्नति एडीजे में हुआ है।

Share
Now