कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही BMC ने तोड़ा कंगना का दफ्तर…

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई पहुंचने वाली हैं। लेकिन कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने उनका दफ्तर तोड़ दिया इसके लिए वो मंडी स्थित अपने पैतृक घर से रवाना हो चुकी हैं। अभिनेत्री ने पहले ही कहा था कि वह 9 सितंबर को मुंबई जा रही हैं। कंगना के मुंबई को लेकर दिए गए बयान की वजह से उनके और महाराष्ट्र सरकार के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत के साथ भी उनकी जुबानी जंग जारी है। कंगना के मुंबई की तुलना पीओके से करने को लेकर शिवसेना ने उनके खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी तरफ, महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि वह कंगना के ड्रग कनेक्शन की जांच करेगी।

मुंबई पहुंचने से पहले कंगना रनौत के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने नोटिस चिपकाया है। वहीं, कंगना ने ट्वीट कर कहा है कि मेरे यहां पहुंचने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे दफ्तर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी में जुट गए हैं। कंगना ने ट्वीट कर कहा, मैं अपने मार्ग पर मुंबई पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार हूं, महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरी संपत्ति को अवैध रूप से तोड़ने के लिए तैयार हैं। मैं महाराष्ट्र के सम्मान के लिए खून देने के लिए तैयार हूं. ये कुछ नहीं है, चाहे तो सबकुछ छीन सकते हो लेकिन मेरी भावनाएं लगातर ऊंची होती जाएंगी। 

कंगना रनौत के पाली हिल रोड स्थित दफ्तर के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। गौरतलब है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने कंगना के मुंबई स्थित बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया, जिसमें कहा गया कि नगर निकाय की मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर कहा था कि महाराष्ट्र सरकार उनके ड्रग कनेक्शन को लेकर जांच करेगी। देशमुख के इस बयान के बाद उनके नागपुर स्थित कार्यालय में मंगलवार को एक धमकी भरी कॉल आई है। कार्यालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। 

Share
Now