BJP को झटका! विधायक समेत कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन ! होर्डिंग पर लिखा सिंधिया…..

मध्यप्रदेश बीजेपी के नौ नेताओं ने आज बीजेपी को छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है. इन नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की है. बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, भोपाल से पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता के भांजे सहित नौ लागोां ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.

इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
इन नेताओं में भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक बीजेपी जिला धार, चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र. वीरेंद्र रघुवंशी बीजेपी विधायक कोलारस जिला शिवपुरी, छेदीलाल पांडे शिवम पांडे कटनी, अरविंद धाकड़ शिवपुरी, सुश्री अंशु रघुवंशी गुना, डॉ केशव यादव भिंड, डॉ आशीष अग्रवाल गोलू भोपाल बीजेपी के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे, महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम शामिल हैं.

विधायक रघुवंशी ने लगाए आरोप
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद मंच से ही बीजेपी की प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार के बोल वाले सरकार की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि यह निवेदन मैं मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता से करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि 1000-1000 रुपए की बातों में मत आ जाना. हमें बैरोजगार युवाओं के लिए रोजगार चाहिए, गेहूं-चावल के अच्छे दाम चाहिए. हमें मध्यप्रदेश में उद्योग चाहिए. गरीब-आदिवासियों का सम्मान चाहिए. शिवराज सिंह जी 1000 रुपए देकर सपना देख रहे हैं सरकार बनाने का.

ये भी ले चुके कांग्रेस की सदस्यता
अब तक कई बीजेपी के नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. सिंधिया समर्थकों में अब तक समर्थक बैजनाथ यादव, राकेश गुप्ता, रघुराज धाकड़ और शिवपुरी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. आज भी बीजेपी के नौ नेताओं ने पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन थामा है.

Share
Now