पंजाब के तरनतारन जेल में रविवार को सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के आरोपियों के बीच हुई खूनी झड़प में दो गैंगस्टर की मौत हो गई. मारे गए गैंगस्टर में मनदीप तूफान और मनमोहन सिंह शामिल है. DSP जसपाल सिंह ढिल्लों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि, पंजाब के गोइंदवाल साहिब जेल (Goindwal Sahib Central Jail) में बदमाशों के बीच हिंकस झड़प में दो गैंगस्टर की मौत हो गई.
जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला मर्डर कांड के आरोपियों में खूनी संघर्ष! 02गैंगस्टर की मौत! पंजाब के तरनतारन….
