उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लॉस्ट, PM मोदी ने 13 दिन पहले किया था उद्घाटन

उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन पर शनिवार रात में विस्फोट की आवाज से हड़कंप मच गया। आवाज ओढ़ा पुल से आई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो नया ट्रैक क्षतिग्रस्त मिला। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे को दी। 13 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रेलवे लाइन का उद्धाटन किया था।

रेलवे ट्रैक को उखाड़ने के प्रयास में ब्लास्ट किया गया है। मौके पर से बारुद भी मिला है। दरअसल घटनास्थल के आसपास माइनिंग एरिया भी है। पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल के दोनों ओर से ट्रेनों की आवाजही बंद कर दी गई है।

लोगों की सूझ-बूझ से टला हादसा

स्थानीय ग्रामीणों की सजगता से इस नए रूट पर कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। सूत्रों के मुताबिक घटना शनिवार देर रात सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पुल की है। यहां गत रात 10 बजे ग्रामीणों को आसपास धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद कुछ युवक तुरंत पटरी पर पहुंचे तो देखा कि ट्रैक उखड़ा हुआ है, रेलवे लाइन पर बारूद भी पड़ा था। पुल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिले। ट्रैक पर लोहे की पतली चादर भी उखड़ी हुई मिली। लोगों ने तुरंत रेलवे को इसकी सूचना दी, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो जाए। रेलवे अजमेर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि घटना हुई है

Share
Now