आगर जिले के ताजनगरी फेस-2 स्थित होम स्टे में शनिवार की रात कर्मचारी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
विरोध करने पर युवती की पिटाई की गई तो उसने शोर मचा दिया।
इस पर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को युवती बुरी हालत में रोते बिलखते मिली। पुलिस ने होम स्टे से चार युवकों को हिरासत में लिया है।
ताज नगरी फेज-2 में देर रात होम स्टे से युवती के चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर लोगों ने पुलिस को होम स्टे में वारदात की सूचना दी।
सूचना पर ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस होम स्टे में पहुंची तो वहां एक युवती बदहवास हालत में मिली। वह फूट-फूटकर रो रही थी।
पुलिस को देखते ही कहने लगी कि उसके साथ गलत काम हुआ है। उसे जबरन शराब पिलाई गई। इसके बाद 4-5 युवकों ने गलत काम किया।
पुलिस ने युवती के परिजन को भी सूचना दी। पुलिस के अनुसार पीड़िता पिछले डेढ़ साल से होम स्टे में नौकरी कर रही थी।