BKU तोमर का बड़ा ऐलान,! पुलिस के तानाशाही रवैया के खिलाफ 4 सितंबर को करेंगे धरना प्रदर्शन…..

4 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) भोपा थाना व नई मंडी थाने पर करेगा अनिश्चितकाल पंचायत पुलिस द्वारा लिखे गए फर्जी मुकदमे को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर में भारी रोष है। बता दे गत 17 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन तोमर किया था चक्का जाम किया गया था।

जनपद के उच्च अधिकारियों के आग्रह पर निकलवाए गए थे जरूरी वाहन जैसे एंबुलेंस स्कूल कॉलेज की गाड़ियां पुलिस द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं पर लिखे गए मुकदमे संगठन में भारी रोषसभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी जोरों शोरों से तैयारी करे और अपने खाने-पीने का सामान सभी साथ लेकर आए

4 सितंबर को जनपद के दो थानों पर होगी अनिश्चितकाल पंचायत जब तक मुकदमे खत्म नहीं होंगे पंचायत चलती रहेगी –चौधरी संजीव तोमर

Share
Now