भाजयुमो नेता सुंदर ने प्रेमिका के घर में जहर खा कर की खुदकुशी, प्रेमिका गिरफ्तार….

हल्‍द्वानी में एक महीने पहले लामाचौड़ में युवती के घर जाकर जहर खाने के मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है। शुक्रवार को भाजयुमो नेता को आत्महत्या के मामले में उकसाने की आरोपित कथित प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। घटना 22 फरवरी को हुई थी। 

पीलीकोठी निवासी भाजयुमो नेता सुंदर आर्य ने लामाचौड़ जाकर एक युवती के घर में जहर खा लिया था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया था। अगले दिन सुंदर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के दिन से ही मृतक के परिवार वाले सुंदर की प्रेमिका और परिवार वालों पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे थे। 

परिजनों का कहना

सुंदर और युवती ने प्रेम विवाह भी किया था। लेकिन युवती के परिवार वाले बाद में दूसरी जगह विवाह करने की बात करने लगे थे। इसके साथ ही सुंदर को लगातार धमकियां मिल रही थीं। युवती भी दूसरी जगह शादी करने के लिए कहने लगी थी। इसी कारण मानसिक तनाव में आकर सुंदर ने खुदकुशी की। 

मृतक के भाई जगदीश राय की तहरीर पर तीन मार्च को इस मामले में युवती और उसके माता-पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। लमचोड चौकी प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि शुक्रवार को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपित सुंदर की कथित प्रेमिका को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share
Now