UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता बनाए रखने के लिए BJP आज पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ और कई बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बीजेपी ने इसे ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ का नाम दिया है.
बीजेपी राज्य में चुनाव शुरू होने से ठीक चार दिन पहले अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 फरवरी को गोरखपुर से नामांकन करने के बाद कहा कि प्रदेश के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ 6 फरवरी को जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मुद्दे पर इस चुनाव में उतर रही है.
वहीं बीजेपी इसी तारीख को गोवा के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र की घोषणा करेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनावी राज्य में चुनावी घोषणापत्र पेश करेंगे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होगा. राज्य में दूसरे से छठे चरण का मतदान 14 फरवरी, 20, 23, 27, 3 मार्च और 7 मार्च को होना है. वहीं इन मतगणना और परिणामों की घोषणा 10 मार्च को होगी.