उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट
ज़िलें में लगाई जाएगी बुद्ध की 51 फिट की कांस्य प्रतिमा
कौशाम्बी जिले में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश विकास के नए कीर्तिमान बना रहा है,बिजली,सोलर एनर्जी,एक्सप्रेसवे, हाइवे हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने 27 करोड़ गरीब लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का कार्य किया है, उन्होंने चिनाव नदी पर बने हुए विश्व के सबसे ऊंचे पुल,136 वंदे भारत ट्रेन,74 से 160 एयरपोर्ट,80 से 16000 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र,5 से 23 मेट्रो शहर बनाए जाने सहित देश में संचालित तमाम योजनाओं का उल्लेख किया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वादों की नहीं अपितु प्रदर्शन आधारित राजनीति की नई कार्य संस्कृति विकसित की है।अब सरकार का अर्थ बदल गया है और वे रिफार्म, परफार्म व ट्रांसफार्म की भावना से संचालित हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम उपलब्धियों और ऐतिहासिक निर्णयों का ब्योरा भी मीडिया के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल सैन्य मिशन नहीं, बल्कि हमारे संकल्प, साहस व बदलते भारत की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि 11 वर्ष का कालखंड हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण-संवर्द्धन के लिए भी महत्वपूर्ण रहा है।