
साहिबगंज:-भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस के साहिबगंज जिला अध्यक्ष संतोष स्वर्णकार ने कहा है की भाजपा हेमंत सरकार के विरुद्ध मानव श्रृंखला बना कर किया जा रहा प्रदर्शन भाजपाइयों के दो मुहें पन को दर्शाता है।भाजपा जिन मुद्दो को ले कर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें हैं।कांग्रेस पार्टी भाजपा से पुछना चाहिए।कि जिन मुद्दों को लेकर राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ मानव श्रृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन कर रही है।मैं भाजपा के नेताओ से पूछना चाहता हूँ कि जिस मुद्दा को लेकर राज्य सरकार को घेर रही है।उन सभी मुद्दों को ले कर उनकी केंद्र में सरकार है। तो भाजपा के लोग उन सब मुद्दों को ले कर मुहँ में ताला कियों लगा कर रखें हैं जबकी हकीकत ये है की जब से झारखंड में सरकार बनी है सरकार को कोरोना जैसी महामारी के चलते बहुत सारी वित्तिये संसाधनों से जूझना पड़ा है फिर भी झारखंड सरकार भाजपा शासित प्रदेशों से बेहतर कार्य करने का काम किया है और इस बात की प्रमाण खुद केंद्र सरकार के द्वारा दिया जा रहा है।श्री स्वर्णकार ने कहा कि भाजपा के 13 सांसद एवं 25 विधायक झारखंड के हित में अपने कर्तव्यों का यदि निर्वहन करते तो झारखण्ड के रॉयल्टी का राजस्व बकाया एवं जीएसटी के बैकलॉग को क्लियर करते के लिए एक पत्र प्रधानमंत्री को लिखा होता तो देश की जनता ये सब जानती पर भाजपा के किसी सांसद एवं विधायक में इतनी हिम्मत नहीं है की वे झारखंड के हीत के लिये झारखण्ड के बकाया राशि के भुगतान के लिये प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख सके।श्री स्वर्णकार ने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपाइयों को दो मुहे पन की राजनीतिक से बचना चाहिए और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिये।ताकी झारखण्ड जैसे गरीब राज्य को समृद्ध बनाया जा सके।