भाजपा का दावा: कश्मीर में इस बार मिलेगी ज्यादा सीटें, गिनाई ये उपलब्धियां !

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष ने कहा कि केंद्र सरकार के शानदार कार्यों व कश्मीर में तीव्र विकास और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होने से इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को ज्यादा सीटें मिलेंगी। 

`जम्मू-कश्मीर के लोगों का शोषण किया। मोदी सरकार ने कश्मीर में परिवार राज को खत्म करने का काम किया है।

कहा कि जम्मू-कश्मीर में तेजी से विकास हो रहा है और यह प्रदेश अन्य राज्यों व प्रदशों के लिए आदर्श क्षेत्र बनने जा रहा है !

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं को लोगों को जागरूक करने के साथ साथ टीकाकरण में भी मदद करनी चाहिए !

उन्होंने गुपकार गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन कुछ नहीं केवल आम लोगों की आंखों में धूल झोंकने और सत्ता हासिल करने के लिए बनाया गया है।

Share
Now