भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष ने कहा कि केंद्र सरकार के शानदार कार्यों व कश्मीर में तीव्र विकास और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होने से इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को ज्यादा सीटें मिलेंगी।
`जम्मू-कश्मीर के लोगों का शोषण किया। मोदी सरकार ने कश्मीर में परिवार राज को खत्म करने का काम किया है।
कहा कि जम्मू-कश्मीर में तेजी से विकास हो रहा है और यह प्रदेश अन्य राज्यों व प्रदशों के लिए आदर्श क्षेत्र बनने जा रहा है !
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं को लोगों को जागरूक करने के साथ साथ टीकाकरण में भी मदद करनी चाहिए !
उन्होंने गुपकार गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन कुछ नहीं केवल आम लोगों की आंखों में धूल झोंकने और सत्ता हासिल करने के लिए बनाया गया है।