प्रभारी खाद्य अधिकारी की कार्य शैली के विरुद्ध भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने भोपाल में उठाई आवाज
आशीष कुमार दुबे
उमरिया (देशबन्धु)उमरिया जिले में पदस्थ ‌प्रभारी खाद्य अधिकारी की कार्यशैली के विरुद्ध प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी संघ की राज्य इकाई के प्रांताध्यक्ष एवं पैक्स कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संयुक्त ज्ञापन प्रमुख सचिव खाद्य विभाग भोपाल , प्रमुख सचिव सहकारिता, आयुक्त खाद्य, आयुक्त सहकारिता और खाद्य अधिकारी की इन्हीं करतूत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नौरोजाबाद मंडल व्दारा कलेक्टर उमरिया को ज्ञापन सौंपते हुए खाद्य अधिकारी के भ्रष्ट कार्यशैली पर जांच कराते हुए विधि संगत कार्यवाही की मांग की है । वहीं प्रभारी खाद्य अधिकारी के इन्हीं कारगुजारियों को लेकर प्राथमिक सहकारी कर्मचारी समिति संघ के प्रदेश अध्यक्ष, और पैक्स कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के व्दारा संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपते हुए प्रभारी खाद्य अधिकारी उमरिया के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है ।
ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों प्रभारी खाद्य अधिकारी भ्रमण के दौरान निपनिया लैम्पस पहुंची थी, और वहां पर उन्होंने प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी संघ के संभागीय संरक्षक से उनकी भेंट हुई थी , जिस पर उन्होंने संभागीय संरक्षक से न सिर्फ अभद्रतापूर्ण से पूर्ण व्यवहार करते हुए उन्हें धमकी दी है

Share
Now