भाजपा सब को झटका देती है मैंने भाजपा को दिया स्वामी प्रसाद और कई बड़ी बाते बोले …

योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की सूचना मिलते ही स्वामी प्रसाद के सरकारी आवास के बाहर उनके समर्थक जमा हो गए। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद सीधे गोमती नगर स्थित आवास पर पहुंचे। वहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार सभी वर्गों की उपेक्षा कर रही है। कई बार उनकी बात को मैं उठाता रहा लेकिन मेरी बात अनसुनी कर दी गई। भाजपा सबको झटका देती रही है सो एक झटका मैं उन्हें दे रहा हूं। शायद इससे भाजपा की आंखें खुल जाएं। हालांकि सपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दो दिन अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ चर्चा करके फैसले करेंगे

स्वामी बोले, जल्द कुछ और लोग आएंगे
उन्होंने कहा कि जल्द सबको पता चल जाएगा कि हमारे साथ और कौन-कौन आ रहा है। उनके साथ जाने वालों में मंत्री धर्म सिंह सैनी का नाम भी उछला था लेकिन सैनी ने अपना वीडियो जारी कर इस बात का खंडन कर दिया। वहीं वनमंत्री दारा सिंह चौहान की भी चर्चा रही।

स्वामी प्रसाद एक बार बैठकर बात करें: केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है, मैं नहीं जानता हूं। उनसे अपील है कि बैठकर बात करें, जल्दबाजी में लिए हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं। तो दूसरी ओर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी ट्वीट कर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए यह कदम आत्मघाती साबित होगा। उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।

बेटी संघमित्रा बोलीं, भाजपा में ही रहूंगी
स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी भाजपा की बदायूं से सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्या ने कहा कि पिता स्वामी प्रसाद मौर्य का मंत्री पद से इस्तीफा देना उनका निजी फैसला है। लोकतंत्र में हर व्यक्ति स्वतंत्र है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में क्या निर्णय लिया है, उसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं। फिलहाल मैं भाजपा में ही हूं और भाजपा में रहूंगी। मुझे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व भाजपा की नीतियां पसंद हैं

Share
Now