BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी, अनजान नंबर से…

  • भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
  • मदन राठौड़ को कॉल पर अंजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है
  • . उन्होंने उस मोबाइल नंबर की डिटेल भी जारी की है, जिससे धमकी भरा फोन कॉल आया था. 
  • 9460948185 से कॉल आया था. राठौड़ ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच चल रही है

राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ को शुक्रवार (29 नवंबर) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात शख्स ने फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी. राठौड़ को जिस वक्त धमकी भरा कॉल आया तो दिल्ली में थे.

बताया जा रहा है कि उन्हें शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे किसी अनजान फोन नंबर से 4 से 5 बार फोन आया. राठौड़ अभी दिल्ली में ही हैं. सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

इस बारे में शिकायत पार्लियामेंट स्ट्रीट में की गई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा, ”उस व्यक्ति ने मुझे फोन किया और मुझे गोली मारने की धमकी दी.”

Share
Now