अजय मिश्रा को लेकर दुविधा में बीजेपी ना समर्थन ना …

लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग विपक्ष ने तेज कर दी है. विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी के अंदर भी अब आवाज उठने लगी है. ऐसे में अजय मिश्रा को लेकर बीजेपी दुविधा में फंसी हुई है, न तो खुलकर विरोध कर पा रही है और न ही केंद्रीय मंत्री के बचाव में उतर रही है. 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लखीमपुर हिंसा मामले पर विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर है. आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग विपक्ष ने तेज कर दी है. विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी के अंदर भी अब आवाज उठने लगी है. ऐसे में अजय मिश्रा को लेकर बीजेपी दुविधा में फंसी हुई है, न तो  खुलकर विरोध कर पा रही है और न ही केंद्रीय मंत्री के बचाव में उतर रही है. 

लखीमपुर के तिकुनिया में तीन अक्तूबर को चार किसानों को कार से कुचलने के बाद हुई हिंसा में कुल आठ लोग मरे थे. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आरोपी हैं, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वे अब कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. 2022 के चुनाव से ठीक पहले हुए घटना के चलते बीजेपी इस मामले में बैकफुट पर खड़ी नजर आ रही है जबकि विपक्ष आक्रमक रुख अपनाए हुए है. 

Share
Now