BJP राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष से सीपी जोशी की छुट्टी..इनको बनाया गया अध्यक्ष, बिहार सहित कई प्रभारी भी बदले …

  • बीजेपी हाईकमान ने गुरुवार रात 12 बजे बिहार और राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष बदल दिए।
  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में मदन राठौड़ और बिहार में दिलीप जायसवाल को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
  • इसके अलावा बीजेपी ने 6 राज्यों के प्रदेश प्रभारी भी बदल दिए हैं।

लोकसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. इसी मकसद से पार्टी ने गुरुवार देर रात बिहार और राजस्‍थान के बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष बदल डाले. बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को बनाया गया है. जबक‍ि मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा पार्टी ने 6 प्रदेशों में नए प्रभारी भी तैनात किए हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। मठन राठौड़ ओबीसी समुदाय से आते हैं। ऐसे में बीजेपी ने प्रदेश में ओबीसी को साधने के लिए बड़ा दांव चल दिया है। राठौड़ को हाईकमान ने 5 महीने पहले ही राज्यसभा सांसद नियुक्त किया है। उन्हें संगठन का भी लंबा अनुभव है। मदन राठौड़ पीएम मोदी के पुराने परिचित हैं। उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ काम करने का लंबा अनुभव है। उन्हें बीजेपी के पुरानी और नई पीढ़ी के साथ काम करने का अनुभव है।

राठौड़ मूल ओबीसी में घांची समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। बता दें मदन राठौड़ पाली की सुमेरपुर विधानसभा से दो बार विधायक भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे 2013 से 2018 तक सरकारी मुख्य उप सचेतक भी रहे हैं।

मदन राठौड़ कभी आरएसएस प्रचारक रहे
वहीं, राजस्‍थान से मदन राठौड़ को प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है. RSS प्रचारक से करियर शुरू करने वाले मदन राठौड़ बीजेपी के दिग्गज नेताओं में माने जाते हैं. ओबीसी नेता और दो बार के विधायक रह चुके मदन राठौड़ ने 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. फ‍िर निर्दलीय पर्चा भर दिया. लेकिन बाद में नेताओं ने उन्‍हें समझाया तो मान भ्‍ज्ञी गए. पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से वे दो बार विधायक रह चुके हैं. मदन पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता माने जाते हैं.

Image

सम्राट चौधरी का पत्ता कटा

बीजेपी हाईकमान ने इसके बाद ही बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष भी बदल दिया है। सम्राट चौधरी की जगह अब दिलीप जायसवाल को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें कि दिलीप जायसवाल नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में भूमि सुधार मंत्री भी हैं। ऐसे में कुशवाहा वोट बैंक में विपक्ष की सेंधमारी सम्राट चौधरी को पद से हटाए जाने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले दिलीप जायसवाल बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वे तीसरी बार विधानपरिषद् के सदस्य नियुक्त हुए हैं। इससे पहले लगातार 20 सालों तक बिहार में बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। बता दें कि दिलीप जायसवाल अतिपिछड़ा वैश्य समुदाय से आते हैं। ऐसे में बीजेपी ने अतिपिछड़ा वोट बैंक को साधने के लिए उन पर दांव चला है।

Share
Now