भाजपा सांसद अर्जुन सिंह TMC में शामिल, अभिषेक बनर्जी ने दिलाई सदस्यता…

भाजपा के लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया. कोलकाता में पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में अर्जुन सिंह टीएमसी में शामिल हुए.

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह रविवार को टीएमसी में शामिल हो गए. टीएमसी जॉइन करने के बाद अर्जुन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को भी अपडेट किया है. टीएमसी जॉइन करने के दौरान अर्जुन सिंह के साथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मौजूद रहे जिन्होंने अर्जुन सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई. टीएमसी की ओर से एक ट्वीट किया गया कि बंगाल भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष और बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह का अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस परिवार में हार्दिक स्वागत है.

सुबह से ही चर्चा थी कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह आज टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी से मिल सकते हैं. बताया जा रहा था कि दोनों नेताओं की शाम 4 बजे मुलाकात हो सकती है. बता दें कि अर्जुन सिंह बीते कुछ समय से बीजेपी के खिलाफ बयान दे रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की केंद्रीय लीडरशिप से लेकर प्रदेश के नेता उन्हें साधने की कोशिश में लगे हुए थे. बताया जा रहा था कि अर्जुन सिंह को लगातार फोन किए जा रहे थे. टॉप लीडरशिप भी उनसे चर्चा करने की कोशिश कर रही थी लेकिन आखिरकार उन्होंने रविवार शाम को टीएमसी जॉइन कर लिया.

Share
Now