BJP MP और समर्थकों ने चौकी में मचाया तांडव ! पुलिसकर्मियों को पीटा वर्दी फाड़ी! दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल । सांसद समेत 52 लोगों पर FIR….

कन्नौज से बड़ी खबर है। यहां समर्थकों से साथ मंडी समिति चौकी में घुसकर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। हमले में 3 दरोगा और 4 सिपाही घायल हुए हैं। घायल एसआई हाकिम सिंह ने भाजपा सांसद पाठक समेत 10 नामजद और 42 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पूरा बवाल 5 युवकों को अपहरण के मामले में पकड़े जाने को लेकर हुआ है।

FIR में सांसद पर वर्दी फाड़ने और मारपीट का आरोप
चौकी इंचार्ज मंडी समिति हाकिम सिंह ने तहरीर में लिखा, “बीत रात को मैं अपनी टीम के साथ गश्त पर था। तभी उन्नाव की औरास पुलिस अपहरण के मामले में दबिश देने आई। टाइगर जिम से 5 युवकों को पकड़कर अपहृत युवक को बरामद कर उन्नाव लेकर जा रही थी।

वायरलेस से सूचना मिली कि उन्नाव की टीम की मदद करें। मैसेज मिलते ही मैं उप निरीक्षक सुभाष के साथ मौके पर पहुंचा। जहां औरास पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ रखा था। इसी दौरान मौके पर चौकी इंचार्ज सरायमीरा तरुण सिंह कांस्टेबल लवि के साथ भी आ गए।

पुलिस कस्टडी से आरोपियों को छुड़ाने का कोशिश

इसके बाद उन्नाव पुलिस की टीम के साथ सभी आरोपियों को चौकी मंडी समिति लाया गया। यहां उनका विवरण दर्ज किया जा रहा था कि अवनीश नाम का युवक चौकी में आता है और किसकी अनुमति से आरोपियों को पकड़कर लाने की बात पूछता है।

उसने कहा कि इन सभी लड़कों को तुंरत छोड़ दो नहीं तो अच्छा नहीं होगा। इसके बाद वह किसी से फोन पर बातचीत करते हुए चला गया। थोड़ी देर बाद जब उन्नाव पुलिस सभी आरोपियों को लेकर जाने लगी तो अवनीश, पुष्पेंद्र प्रजापति, नयन मिश्रा, विजय पांडे, सूरज राजपूत आकर उन्नाव पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज करने लगे और धक्का-मुक्की कर आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया।

Share
Now