BJP सांसद पर युवक को थप्पड़ मारने का आरोप! ग्रामीणों ने गंदगी का आरोप लगा किया था सांसद का….

बरेली के अलीगंज स्थित अंतपुर गांव में अमृत कलश में मिट्टी संग्रह के दौरान हंगामा हो गया। एक युवक ने आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। हंगामे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत गांव के पंचायतघर में शुक्रवार को मिट्टी संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। गांव के अमन, राहुल सिंह और विपिन ने सांसद के सामने गांव में गंदगी का मुद्दा उठाया। आरोप है कि इस पर सांसद ने ग्रुप बनाकर गांव की सफाई करने की नसीहत दे डाली।

युवकों ने जब सफाई कराने के लिए कहा तो सांसद भड़क गए। आरोप है कि बहस के बीच उन्होंने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। इसको लेकर कार्यक्रम में हंगामा हो गया। सांसद के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को कार्यक्रम से बाहर कर दिया। हंगामे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

वहीं, सांसद के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने बताया कि सांसद सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व प्रधान के बेटे साफ-सफाई का मुद्दा उठाकर हंगामा करने लगे। वह लोग मौजूदा प्रधान पर आरोप लगा रहे थे। सांसद ने दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराकर समझौता करा दिया। थप्पड़ मारने का आरोप निराधार है।

परिजनों से ही मंगवाई माफी
भाजपा के मझगवां मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सांसद के गांव से जाने के बाद युवकों के परिजन उनके महोलिया स्थित आवास पर आए थे। उन्होंने युवकों की ही गलती बताते हुए माफी मांगने की बात कही। इसके बाद सांसद को बुलाया गया। परिजनों ने सांसद से माफी मांगी। इस पर सांसद ने उन्हें माफ कर दिया।

Share
Now