BJP विधायक का बेटा 40 लाख रु की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार! एंटी करप्शन विंग में बरामद किया……

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भाजपा विधायक के बेटे के घर मिली अकूत दौलत मामले पर मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की जाएगी। यही हमारा उद्देश्य है कि दोषियों को सजा मिले। लोकायुक्त के पास मामले की पूरी जानकारी है कि यह पैसा किसका है और यह कहां से आया। जल्द ही सब खुलासा हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकायुक्त ने विधायक के बेटे के ठिकानों पर छापेमारी की। यही कारण है कि हमने राज्य में फिर से लोकायुक्त की शुरुआत की है ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लग सके। कांग्रेस की सरकार में लोकायुक्त के बिना कई मामले रफा-दफा कर दिए गए। बता दें कि कर्नाटक के भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे पारसनाथ मदल के घर से छापेमारी में छह करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

दरअसल कर्नाटक लोकायुक्त की एंटी करप्शन विंग ने गुरुवार को भाजपा विधायक के बेटे को चालीस लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की थी। कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी विधायक के बेटे के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी का मिलना विपक्ष को सरकार पर हमलावर होने का मौका दे सकता है।

मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक के देवनागरे जिले की चन्नागिरी सीट से विधायक हैं। साथ ही राज्य सरकार के कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष भी हैं। इसी के तहत प्रसिद्ध मैसूर चंदन साबुन का निर्माण किया जाता है। वहीं आरोपी पारसनाथ मदल कर्नाटक एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के 2008 बैच के अधिकारी हैं। फिलहाल वह बेंगलुरु वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड के चीफ अकाउंटेंट पद पर तैनात हैं। केएसडीएल के कार्यालय में ही लोकायुक्त की एंटी करप्शन विंग ने पारसनाथ मदल को 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा है।

Share
Now