भाजपा नेता की पत्नी और मां ने SSP ऑफिस पर दिया धरना! बोली पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ती हम को परेशान…..

मेरठ के परीक्षितगढ़ में हुए हादसे में गौरव और वंश निवासी खजूरी की मौत के मामले में नामजद बिजनौर के भाजपा नेता प्रिंस चौधरी पर 25 हजार का इनाम घोषित होने पर उनकी मां सत्यवती और पत्नी अंशु ने एसएसपी ऑफिस पर पांच घंटे तक धरना दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस उनके परिवार पर अत्याचार कर रही है। राजनीति के तहत यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रिंस की एक आंख खराब है और दूसरी से 30 फीसदी दिखता है। वह गाड़ी नहीं चला सकते, ड्राइवर गाड़ी चला रहे थे। इसके बावजूद पुलिस ने गलत तरीके से उन्हें नामजद किया।

बता दें कि 30 जनवरी 2023 को खजूरी गांव निवासी गौरव त्यागी और वंश त्यागी स्कूटी से परीक्षितगढ़ सामान लेने जा रहे थे। वहीं, परीक्षितगढ़ से फॉरर्च्यूनर और थार गाड़ी में सवार भाजपा नेता प्रिंस चौधरी, हिमांशू चौधरी निवासी बिजनौर सहित अन्य लोग खजूरी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।

आरोप है कि दोनों वाहनों की टक्कर से इन युवकों की मौत हो गई थी। इस मामले में प्रिंस और हिमांशु को नामजद किया गया। इनके नाम वाहनों का रजिस्ट्रेशन बताया गया। मंगलवार को एसएसपी ने प्रिंस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया। बुधवार को परीक्षितगढ़ पुलिस ने मुनादी भी कराई।

इसके चलते प्रिंस की मां सत्यवती, पत्नी अंशु चौधरी परिवार के अन्य लोगों के साथ बुधवार दोपहर एक बजे एसएसपी ऑफिस पर पहुंची। अधिकारी न मिलने पर दोनों सास-बहू वहीं धरना देकर बैठ गई।

Share
Now