हाल ही में मुरादाबाद के छजलैट ब्लॉक में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू और ब्लॉक प्रमुख राजपाल सिंह के बीच मंच पर तीखी बहस के बाद मारपीट हो गई। दोनों नेताओं के समर्थकों ने भी एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए, जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। विवाद मुख्य अतिथि की कुर्सी और बैनर को लेकर शुरू हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
राजेश कुमार कार्यक्रम में जब पहुंचे तब चीफ गेस्ट की कुर्सी पर छजलैट के ब्लॉक प्रमुख राजपाल विराजमान हो चुके थे। बस फिर क्या इसी को लेकर पहले आपस में बहसा बहसी शुरू हुई। फिर नौबत हाथापाई तक आ पहुंची। हालांकि, इस दौरान मंच पर उपस्थित कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश तो की, लेकिन बात नहीं बनी। हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।