छेड़खानी में भाजपा नेता गिरफ्तार ! महिला के कपड़े फाड़ने और बदतमीजी करने का है आरोप….

रामपुर : सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति का आरोप है कि वह शनिवार की शाम अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। रास्ते में प्रदीप गुप्ता मिल गया और उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। उनका आरोप है कि प्रदीप गुप्ता ने उनकी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए, बाल से पकड़ कर सड़क पर घसीटने लगा और बुरी तरह से मारपीट की।

छेड़खानी के आरोप में सिविल लाइंस कोतवाली की पुलिस ने भाजपा के जिला मंत्री प्रदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एक महिला के कपड़े फाड़ने और उसके पति के साथ मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति का आरोप है कि वह शनिवार की शाम अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। रास्ते में प्रदीप गुप्ता मिल गया और उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। उनका आरोप है कि प्रदीप गुप्ता ने उनकी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए, बाल से पकड़ कर सड़क पर घसीटने लगा और बुरी तरह से मारपीट की। उनका कहना है कि विरोध करने पर प्रदीप गुप्ता ने उनके दिल के पास वार किया, जिससे उनकी दिल की धड़कन बढ़ गई। उनका कहना है कि वो सड़क पर गिर गए। इसके बाद उनकी पत्नी उनको किसी तरह से एसपी ऑफिस तक ले गई। जहां से उनको सिविल लाइंस कोतवाली भेजा गया।

सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर उन्होंने प्रदीप गुप्ता के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने प्रदीप गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 341 और 354 (ख) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। वादी का आरोप है कि प्रदीप गुप्ता ने मेरी पत्नी के कपड़े फाड़कर उसकी मर्यादा के साथ खिलवाड़ किया और इस बात की कोशिश की है कि मुझे हार्ट अटैक आ जाए। प्रदीप गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है।

Share
Now