Big Breaking:ओवैसी के बाद BJP नेता और पहलवान बबीता फोगाट की कार पर हमला….

मेरठ: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब भाजपा नेता और पहलवान बबीता फोगाट की कार पर हमले का मामला सामने आया है। इस पर बबीता फोगाट ने आरोप लगाया है कि इस दौरान रालोद समर्थकों ने महिलाओं से भी अभद्रता की और मेरी गाड़ी पर हमला कर दिया। वहीं भाजपा नेता का कहना है कि यूपी के मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में दबथुवा गांव की बताई जा रही है। बबीता फोगाट भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के पक्ष वोट मांग रही थीं, तभी रालोद समर्थकों ने लाठी-डंडे लेकर भाजपा के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उन्‍होंने हमला कर दिया।

Share
Now