Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, लूट और पिटाई का आरोप

उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट

कोर्ट के आदेश पर करारी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कौशाम्बी /ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हुबलाल दिवाकर समेत चार नामजद

पीड़ित बोले—गाड़ी से कुचलने की कोशिश, फिर असलहों से पीटा

17 हजार रुपये और मोबाइल लूटने का भी आरोप

पीएचसी में हुआ मेडिकल, फिर भी नहीं दर्ज की गई थी FIR

कोर्ट की शरण में गया पीड़ित, तब जाकर पुलिस हरकत में आई

पूर्व में भी मारपीट के आरोप, सुरक्षा को लेकर खड़ा हुआ सवाल

हुबलाल ने भी हमले की दी थी तहरीर, पहले से दर्ज है केस

पुलिस जांच में जुटी, दोनों पक्षों के दावे-प्रतिदावों से गरमाई सियासत

करारी थाना क्षेत्र के जमालपुर गाँव के पास किया गया था हमला

Share
Now