तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सवार थे. बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. सूत्रों के मुताबिक, 11 शव बरामद कर लिए गए हैं. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत, बिग्रेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरेश्वर सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे. यह सभी सीडीएस का स्टाफ है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.
Bipin Rawat’s Chopper Crash: घने जंगल में जलता हुआ हेलिकॉप्टर, हर तरफ मलबा! देंखे भयानक वीडियो….
