Bipin Rawat Cremation Video: 17 तोपों की सलामी, बेटियों ने दी मुखाग्नि, पंचतत्व में विलीन हुए बिपिन रावत

सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है. जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास से बरार स्क्वायर ले जाया गया. यहां CDS रावत की दोनों बेटियां ने अंतिम संस्कार किया. उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई. इस दौरान 800 जवान वहां मौजूद रहे. CDS जनरल रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी मिलकर अपने माता पिता का पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर रही हैं. नम आंखों से पिता CDS जनरल विपिन रावत का उनकी बेटियां ने अंतिम संस्कार किया.

Share
Now