बिकरु कांड शहीद सीओ की बेटी ने ज्वाइन की पुलिस, मिला ये पद ..

बिकरु कांड के शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र की बड़ी बेटी वैष्णवी ने यूपी पुलिस ज्वाइन किया है. वैष्णवी, मूल रूप से यूपी के बांदा की रहने वाली है. हाल ही में विभाग में उनका चयन किया गया है.

बेटी के पुलिस की वर्दी पहनने के बाद पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है. बांदा में रह रहा परिवार शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा का वही रुतबा अब उनकी बेटी में देख रहा है.!

बांदा शहर के महाराणा प्रताप चौक में पुलिस लाइन की तरफ जाने वाली रोड में शहीद सीओ का मकान है

जहां उनके दोनों छोटे भाई और उनका परिवार रहता है !

वैष्णवी की चाची पुष्पा ने बताया कि बीते 13 जुलाई को उसने डीजीपी ऑफिस में ज्वाइन किया था. जहां से उसकी तैनाती कानपुर कर दी गयी है.

शहीद सीओ की पत्नी और उनके बच्चे अक्सर त्योहारों और विशेष कार्यक्रमों में बांदा आते रहते हैं. वैष्णवी नीट का एग्ज़ाम भी क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं.

Share
Now