बिजनौर के कालागढ़ में कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ उपखंड के अंतर्गत ढेला गांव के वनों में बुधवार को बाघ ने एक महिला को मार डाला। वन विभाग की टीम ने देर रात जंगल से महिला के शव को खोज पाने में कामयाब हुई।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा.धीरज पांडेय ने बताया कि बुधवार की दोपहर को ढेला के रेस्क्यू सेंटर के निकट जंगल में तीन महिलाएं घास लेने गई थीं। इनमें से ग्राम पटरानी निवासी रमेश की पत्नी अनीता (25) का कहीं भी पता नहीं चल रहा था। सूचना पर कालागढ़ की उपप्रभागीय वनाधिकारी डाॅ. शालिनी जोशी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।