BIHAR: बेटे को उतारा मौत के घाट … टीवी बंद करने पर पिता ने कर दी बेटे की हत्या! मौसी बोली….

बिहार से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जंहा एक, पिता ने बेटे को गला घोटकर मार डाला। बता दें सोमवार सुबह जब मृतक की मौसी घर पहुंची तो घटना की जानकारी हुई।

वही हत्या की जानकारी मिलते ही डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह, एडीसीपी लखन यादव, कार्यवाहक एसीपी बृज नारायण सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया

पुलिस के मुताबिक, खाना बनाने और मैच देखने को लेकर बीती रात दोनों में विवाद हुआ था और शराब के नशे में आपस में भिड़ गए। आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें भाई दूज वाले दिन दीपक ने शराब के नशे में माता-पिता से मारपीट की थी। इसके बाद मां भी सरसैया घाट अपने मायके चली गई थी। तब से पिता पुत्र ही अकेले घर पर थे। क्षेत्रीय लोगों ने पिता पुत्र को झगड़ा करते देखा था।

सोमवार सुबह इलाके में रहने वाली दीपक की मौसी रेखा उनके घर पहुंची तो दरवाजा हल्का खुला हुआ था। वह घर के भीतर दाखिल हुईं तो सीढ़ियों पर दीपक का शव पड़ा था। उन्होंने पुलिस और अपनी बहन को घटना की जानकारी दी।

रविवार को भी दोनों शराब के नशे में थे। इस दौरान गणेश टेलीविजन पर मैच देख रहे थे तो दीपक बार-बार टेलीविजन बंद कर रहा था। इसके बाद खाना बनाने को लेकर भी दोनों में विवाद हो गया।

Share
Now