बिहार : मुजफ्फरपुर में बॉयलर ब्लास्ट में छह लोगों की मौत, दर्जनों जख्मी

मुजफ्फरपुर शहर ( Muzaffarpur City) के बेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कुरकुरे फैक्ट्री में बॉयलर फटने से छह लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल जिले के डीएम और एसपी पहुंच गए हैं. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि हादसे में कुछ लोगों की मौत हुई है, वहीं कई जख्मी हैं. घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि धमाका इतना बड़ा था कि करीब एक किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज लोगों को सुनाई दी. लोगों को भूकंप की आशंका हुई, तो अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए. हालांकि, बाद में फैक्ट्री से धुंआ उठते हुए दिखाई दिया. साथ ही चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच कर घायलों को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है.  रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है.

हादसे को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना जताई है. साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. हादसे में घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया है और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके लिए पटना से एक टीम को भेजा गया है. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 
 

Share
Now